उपराष्ट्रपति ने पावरलिफ्टर गौरव शर्मा को दी बधाई

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हाल में यूरोपीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पावरलिफ्टर गौरव शर्मा को बधाई दी। गौरव को हाल ही में लंदन में प्रतिष्ठित महात्मा गांधी लीडरशिप अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने नायडू के निवास जाकर उनका आशीर्वाद लिया।

गौरव ने आईएएनएस से कहा, “मैं वास्तव में उपराष्ट्रपति महोदय से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने मुझे भविष्य के लिए सुभकामनाएं दी और मेरी उपलब्धियों के कारण मुझे बधाई दी। मैं वास्तव में प्रेरित महसूस कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भूपिंदर धवन सर और भरत झा जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे बहुत समर्थन प्रदान किया।”

गौरव चांदनी चौक के एक मंदिर में एक ‘महंत’ (पुजारी) हैं। उन्होंने 2007 में, न्यूजीलैंड में हुए राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते थे।

उन्होंने इंग्लैंड में 2016 में हुए विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया था।