चैन स्नैचिंग करने के मामले में शातिर आरोपी गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ दिनों से पुणे शहर में चैन स्नैचिंग की घटना हो रही थी, इन घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु चैन स्नैचिंग की जांच करने के दौरान एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। 7 चैन स्नैचिंग की घटनाओं को उजागर किया है। 7 लोगों की गैंग ने यह वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें ईरानी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुलाम अली सरताज अली जाफरी (30, ठाणे) को गिरफ्तार किया है। ठाणे से आकर पुणे में चैन स्नैचिंग किया करते थे, जिस इलाके में चैन स्नैचिंग करनी होती थी, उस इलाके की रेकी किया करते थे।

पुलिस ने आरोपी के पास से 160 ग्राम के कुल 5, 25, 000 रुपए का माल जब्त किया है। इस आरोपी के साथ उसका रिश्तेदार भी वारदात में शामिल है। दोनों आरोपी ने इससे पूर्व मुंबई, ठाणे, कल्याण, नाशिक, अहमदनगर में भी चैन स्नैचिंग की है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र सेन गांव कर, डीसीपी मंगेश शिंदे, के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदिप बुवा, पुलिस उप निरीक्षक गिरीश सोनवणे, जीवन मोहिते, पुलिस कर्मचारी यशवंत ओंबासे, सचिन मालवे, निलेश जमदाडे, बाबूलाल तांदले, दयानंद तेलंगे पाटिल, अविनाश कोंडे, किशोर शिंदे, मयूर शिंदे, योगेश झेंडे, राजेंद्र लांडगे, प्रफुल्ल चव्हाण, रफीक नदाफ, हरीश गायकवाड़, श्रीकांत दगडे, योगेश बडगे, किरण राऊत, संदीप धनवटे, वामन जाधव, मोहन भुरुक, राजेश सुर्वे, निलेश कुलथे, पुरषोत्तम दत्ता सोनवणे ने किया।