वाहनचोरी के मामले में खडक पुलिस ने गिरफ्तार किए शातिर अपराधी

– 6 वाहनचोरी की मामले उजागर
– एक लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त
पुणे : समाचार ऑनलाइन –

वाहन चोरी के मामले में खडक पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम रवि मनोज कोली (21) और सूरज रमेश जाधव (19) हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 6 वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है, उनके पास से 1 लाख 15 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया है।

खडक पुलिस स्टेशन में तैनात आशीष चव्हाण और प्रमोद नेवसे को  काशेवाडी इलाके में वाहन चोरों के आने की खबर मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अपने एक नाबालिग साथी की मदद से उन्होंने दो दिन पहले शंकरशेठ रोड स्थित एक सोसायटी से लाल रंग की यामाहा चोरी की थी। इसके अलावा आरोपियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से भी वाहन चुराने की बात कबूली है। हालांकि, दोनों का कहना है कि वो चोरी के बाद वाहन को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद छोड़ देते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 2 गाड़ियां बरामद की हैं।

इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम प्रादेशिक विभाग, पुणे) रविंद्र सेनगांवकर, पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप आफले के मार्गदर्शन में खडक पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी, पुलिस निरीक्षक विजयकुमार शिंदे, डीबी के सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव पवार, पुलिस कर्मी आशीष चव्हाण,समीर मालवदकर, प्रमोद नेवसे, विठ्ठल पाटिल, संदीप पाटिल, सागर केकाण, विनोद जाधव, रवि लोखंडे, संदीप कांबले, राकेश क्षीरसागर, विशाल जाधव, महावीर दावणे, इमरान नदाफ, हिंमत होलकर ने अंजाम दिया।