क्राइम ब्रांच के ‘कवरेज’ क्षेत्र में आए शातिर मोबाइल चोर

एक लाख 32 हजार के 29 मोबाइल बरामद
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गत सालभर से मोबाइल लूटपाट की बढ़ती वारदातों की रोकथाम में पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच को सफलता मिली है। यूनिट दो की टीम ने अलग- अलग कार्रवाई में तीन शातिर मोबाइल चोरों को दबोचकर उनसे एक लाख 32 हजार रुपए के 29 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन गिरफ्तारियों के साथ ही दो किशोर उम्र के लड़कों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मयुर सुनिल महाजन (19) निवासी त्रिवेणीनगर तलवडे व अविनाश प्रकाश लोखंडे (20) निवासी विष्णु समुद्रे चाल, विठ्ठलवाडी देहूरोड ऐसे गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं। साथ ही उनके दो किशोर उम्र के साथियों को भी हिरासत में लिया गया है। दूसरी कार्रवाई में बाबा उर्फ शेंड्या राजेश मिसाल (31) निवासी वेणूनगर, वाकड, पुणे को उसके मूल गांव आंबेजोगाई, जिला से गिरफ्तार किया गया है।

यूनिट 2 के कर्मचारी फारूक मुल्ला को मुखबिर से मयूर और उसके साथी के देहूरोड के शितलानगर और अविनाश और उसके साथी के देहुगांव की विट्ठलवाडी में आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार पुलिस टीम ने दोनों जगह जाल बिछाकर उन्हें हिरासत में लिया। उनके पास से देहूरोड पुलिस थाने की सीमा में सालभर में लुटे गये 28 मोबाइल फोन की बरामदगी हुई। अन्य तीसरी कार्रवाई में मुल्ला को मिसाल नामक आरोपी के उसके गांव में रहने की जानकारी मिली, जिसके अनुसार पुलिस टीम ने बीड जिले में जाकर उसे गिरफ्तार किया और उससे एक फोन बरामद किया।

इस पूरी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त गुन्हे सतिश पाटील, यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक सुधाकर काटे, सहायक निरीक्षक सतीश कांबले, उपनिरीक्षक हर्षल कदम, कर्मचारी भिवसेन सांडभोर, संपत निकम, संजय गवारे, प्रविण दले, फारूक मुल्ला, मयुर वाडकर, नितीन बहिरट, जमीर तांबोली, संदीप ठाकरे, राहुल खारगे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।