Video: World Cup के इतिहास में पहली बार ‘इस’ तरह से आउट हुआ कोई बल्लेबाज

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप 2019 इन बार इंग्लैंड में खेला जा रहा है। मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल पर न्यूजीलैंड की टीम 9 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। इस वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। न्यूजीलैंड ने अब तक 4 मैच खेले है जिसमें से न्यूजीलैंड एक भी मैच नहीं हारे है। हालांकि भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच बारिश के वजह से रद्द हो गया था।

कल खेले गए मैच में कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल के साथ एक हादसा हो गया। वर्ल्ड कप में पहली बार कोई कीवी बल्लेबाज के साथ ऐसा हुआ। दरअसल मार्टिन गप्टिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हिटविकेट हो गए। गप्टिल जब 35 रन बनाकर खेल रहे थे तो वो फेलुकवायो की गेंद पर हिटविकेट हो गए। फेलुकवायो ने गप्टिल को शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे उन्होंने पुल किया। हालांकि इस दौरान वो पूरा घूम गए और अचानक उनका पांव फिसल गया। इस दौरान गप्टिल का पांव विकेट पर जा लगा और वो हिटविकेट आउट करार दिये गए। गप्टिल वर्ल्ड कप में हिटविकेट होने वाले पहले कीवी खिलाड़ी हैं। अच्छी बात ये रही कि इस दौरान गप्टिल चोटिल नहीं हुए।

इससे पहले भी 9 खिलाड़ी चुके हैं हिटविकेट –
बता दें मार्टिन गप्टिल वर्ल्ड कप में हिटविकेट होने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के फ्रेड्रिक्स, कनाडा के डेनिस, केन्या के मॉरिस ओडुंबे, साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन, कनाडा के जे हैरिस, जिम्बाब्वे के वूसी सिबांडा और चकाब्वा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह भी हिटविकेट आउट हो चुके हैं।