‘इस’ शख्स के बनाए विडियो ने रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल को बना दिया बॉलीवुड ‘सिंगर’  

समाचार ऑनलाइन – हिन्दी की यह लाइनें तो आपने सुनी ही होगी की इंसान की किस्मत कभी भी बदल सकती है. जी हाँ, ऐसा ही वाकया हुआ है पश्चिम बंगाल की रानू के साथ जो रातोंरात स्टार बन गई है. सिर्फ एक वीडियो के बाद से आज पूरा देश उसकी आवाज का कायल हो गया है.

अपनी किस्मत पलटने से पहले वह बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा कर रही ती थीं. संभव है कि इस रेलवे स्टेशन से सफर करने वालों में से कईयों ने उन्हें पहले भी गुनगुनाते हुए सुना होगा, लेकिन उनकी प्रतिभा को अनदेखा कर दिया हो. लेकिन पुराने गाने गाकर उन्होंने ने सब का दिल जीत लिया है.

वायरल हुए विडियो ने बनाया रातोरात स्टार…

रानू मंडल को गाते देख औऱ उनकी सुरीली आवाज के कायल हुए एतीन्द्र चक्रवर्ती नें उनका विडियो बनाया औऱ उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल हुए वीडियो में वे लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ गाना ‘एक प्यार का नगमा’  गाती हुई दिखी.

यह वीडियो कम ही समय में काफी फैल गया. इसके बाद से कभी दो वक्त की रोटी की जद्दोजहद के लिए परेशान रानू के दिन अब बदल गये है. उनके पास बड़े-बड़े ऑफर्स की लाइन भी लग गई है.

इस युवक के वीडियो ने रानू मंडल को दिलाई शोहरत  

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और रानाघाट के निवासी एतींद्र रानू को मिल रही शोहरत और अवसरों से बेहद खुश है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके एक वीडियो से रानू का भविष्य ही बदल गया. अब भी एतींद्र हर कदम पर रानू का साथ दे रहे हैं. हाल ही में हिमेश रेशमिया के साथ हुई रानू की सांग रिकोर्डिंग के समय भी एतिंद्र रानू के साथ ही थे. उन्होंने रानू को अवसर प्रदान करने के लिए हिमेश का शुक्रिया अदा किया है.

हिमेश रेशमिया ने दिया गाने का मौका…

मेकओवर के बाद हिमेश ने अपनी अपकमिंग फिल्म में रानू मंडल को गाने का मौका दिया है. उनकी नई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर आ रही है. इसी में रानू मंडल ने ‘तेरी मेरी कहानी’ नाम का गाया है.

रानू के गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें रानू मंडल हिमेश रेशमिया के साथ स्टूडियो में खड़ी सॉन्ग रिकॉर्ड करती नज़र आ रही हैं.

इसके अलावा रानू एक रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ शो भी  में नजर आ सकती है.

याद है सलीम अंकल की नसीहत…

हिमेश ने कहा कि सलमान खान के पिता सलीम अंकल ने उन्हे एक बार दूसरों की मदद करने की सलाह दी थी, जिसे मैं अभी भी नही भुला हूँ. उन्होंने मुझे कहा था कि, “जिंदगी में जब कभी भी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो. उसे उसके टैलेंट के बलबूते पर आगे बढ़ने में मदद करो. मैंने बस वही किया है.”