VIDEOS : भारत ने पाकिस्तान से चुराए ये गाने और बनाये सुपरहिट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बहुत कम लोगों को ही पता है कि भारत ने पाकिस्तान से कई गाने चुराए है। जिसे बाद वह गाना यहां सुपरहिट हुआ। इस लिस्ट में सबसे पहला गाना ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम’ आता है। बता दें कि यह पहले गाना नहीं बल्कि एक गजल था। दरअसल यह गजल पाकिस्तान में गजल सम्राट मेहंदी हसन ने गाया था। वैसे भी बॉलीवुड में दुनिया के हर कोने में बनने वाले सिनेमा और म्यूजिक को रीमेक करने होड़ मची है। जिसमें आँख मारे, जनाबे अली ऐसे कही गाने रीमेक में शामिल है।

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम (साजन, 1991) – यह एक फेमस गाना है। इसे समीर ने लिखा था और नदीम-श्रवण ने इसकी धुन तैयार की थी। असल में यही धुन पाकिस्तानी गाने ‘बहुत खूबसूरत है मेरा सनम’ की थी।

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया (राजा हिंदुस्तानी, 1996) – यह गाना आज भी बजाया जाता है। बता दें कि असल में यह धुन नुसरत फतह अली खान ने बनाई थी।

धीरे-धीरे आप मेरे (बाजी, 1995) – आमिर खान और ममता कुलकर्णी फिल्माए गए इस गाने को उदित नारायण और साधना सरगम ने गाया था। इसकी धुन बनाई थी जाने माने फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने।

दिल मेरा तोड़ दिया उसने (कसूर, 2001) – असल में ये गाना ‘वो मेरा ना सका, बुरा क्यों मानूं’ का बॉलीवुड वर्जन था। यह फिल्म अजमत में आया था।  इसे पाकिस्तान की महान सिंगर नूर जहां ने गाया था।

तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त (मोहरा, 1994) – यह गाना इतना मकबूल हुआ कि बॉलीवुड में ही इसे दोबरा बनाया गया। इसके बोल आनंद बख्‍शी ने लिखे थे और इसकी म्यूजिक विजू शाह ने तैयार की थी लेकिन असल में इसकी धुन नुसरत फतह अली खान कव्‍वाली ‘दम मस्त कलंदर’ से पूरी मिलती है।