VIDEOS : गाना गाकर भीख मांगने वाली महिला को बॉलीवुड में मिला मौका, हिमेश रेशमिया के साथ गाया गाना

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। कोलकाता रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रातों रात सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनने वाली रानू मंडल को आज बॉलीवुड में मौका मिला है। उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गयी है। वह पहले गाना गाकर भीख मांगती थी। इस महिला का पहले मेकओवर हुआ और अब इसे बॉलीवुड में एक बड़ा ऑफर भी मिल गया है।

दरअसल रानू मंडल को सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का मौका दिया है। बॉलीवुड खबरों के मुताबिक, रानू मंडल इस फिल्म में तेरी मेरी कहानी… गाना गाएंगी। रानू के साथ हिमेश रेशमिया भी ये गाना गाएंगे। सोशल मीडिया पर दोनों का गाना गाते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। रानू मंडल के मुँह से तेरी मेरी कहानी… गाना सुन आप उनके दर्द को महसूस कर सकेंगे। जिसके बाद आपके आँखों में भी आंसू झलक सकता है।

इसके अलावा रानू रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ नाम के एक नए शो में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि रानू, आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो में हिमेश और जजेस के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों से भी मुलाकात करेंगी। बता दें कि रानू एक रेलवे स्टेशन के पास लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए पाई गई थीं। उनकी मैजिकल आवाज का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो ने रानू की जिंदगी बदल दी. लोग रानू की आवाज और उनके जज्बे के फैन बन गए थे।