वियतनाम : पॉलीथिन बैग में बच्चों को पैक कर स्कूल भेजने को मजबूर बेबस माँ-बाप, तैराक करवाता है नदी पार  

–    सूखे व साफ कपड़ों में स्कूल पहुंच सकें इसलिए करते हैं बच्चों को पॉलीथिन बैग में पैक

–    स्थायी ब्रिज न होने से समस्या हमेशा बनी रहती है

समाचार ऑनलाइन – स्कूल जाने के लिए बच्चों और उनके माँ-बाप को कितना खतरों से खेलना पड़ रहा है, इसका अंदाजा आप इन फोटोज को देखकर लगा सकते हैं. किस तरह ये बच्चे अपनी जान हथेली पर लेकर स्कूल जाते होंगे ? यह सोच कर ही शरीर में सिरहन पैदा होने लगती है. इसके बावजूद हर बारिश में ये बच्चे और उनके माँ-बाप इन जटिल परिस्थितियों से निपटने के लिए खुद को तैयार करके रखते है.

लोग करें भी क्या यहाँ की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. वियतनाम के हुओई हा गांव में हर बार नदी पर बांस का अस्थाई पुल बनाया जाता है जो बार-बार टूट जाता है. अब ऐसे में बच्चों को स्कूल कैसा भेजा जाए यह बड़ा सवाल पैदा हों जाता है. ऐसे में गाँव वालों ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिया नया तरीका निजात किया है. बच्चों को एक पॉलीथिन में बंद कर दिया जाता है. फिर तैराक उन्हें खींचकर नदी के दूसरे तरफ ले जाते हैं.

एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि बच्चे की यूनिफॉर्म गंदी और गीली न हो इसलिए यह तरीका अपनाया है.

गांव के मुखिया वो गोइंग का कहना है- पॉलीथिन में उफनती नदी पार कराना बेहद ही मुश्किल भरा काम है. ऐसे में बच्चों के बहने या पॉलीथिन बैग में बेहोश होने का डर बना रहता है. खतरा उस वक्त और बढ़ जाता है कि जब नदी उफान पर होती है और उसमें कीचड़ की मात्रा बढ़ जाती है. कभी-कभी तैराक से भी चूक हो सकती है.

यह बताते हुए उन्होंने सरकार से अपील की कि –“मैं उम्मीद करता हूं सरकार नदी पर सस्पेंशन ब्रिज बनवा दे. ताकि हम और हमारे बच्चे नदी पार करते रहे सुरक्षित रहें.