सतर्कता टीम ने रेलवे टिकट दलालों पर की कार्रवाई 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को ध्यान में रखते हुए टिकट दलालों और उनकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पश्चिम रेलवे की सतर्कता विभाग की टीम ने मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट सांताकू्रज में आकस्मिक जांच की और कुरियर सेवाओं के माध्यम से तत्काल काउंटर टिकट का परिवहन करने वाले रैकेट का पता लगाया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य सतर्कता निरीक्षक मनोज यादव एवं सौरभ मसेकर तथा आरपीएफ कांस्टेबल वैभव जोशी, अजय महाजन और चंपालाल पाटिल की टीम ने 24 अप्रैल को मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट सांताकू्रज में आकस्मिक छापा मारकर गौरव सिंह, मनोज काटकर एवं रंजीत सिंह सरोज नामक तीन आरोपियों को तत्काल काउंटर टिकट वाले पार्सल के साथ पकड़ा।

जो देश के उत्तरी हिस्से में बनाये गए तत्काल काउंटर टिकट को कुरियर सेवाओं के माध्यम से मुंबई भेजते थे। इस छापे के दौरान 2,34,238 रु। मूल्य के 58 रेल यात्रा टिकट तथा 4450 रु। मूल्य के पहले से बुक किया गया एक टिकट बरामद हुआ। इस छापे के दौरान 2,38,688 रु। मूल्य के कुल 59 रेल टिकट जब्त किये गए। आरोपियों के खिलाफ  रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अंधेरी आईपीएफ को सौंप दिया गया।