लंदन में जब्त होगी विजय माल्या की संपत्ति, यूके हाइकोर्ट ने मंजूरी दी

लंदन। समाचार ऑनलाइन

भारत से फरार चल रहे 9 हजार करोड़ रुपए के डिफॉल्टर विजय माल्या की लंदन में संपत्ति जब्त होगी। यूके हाईकोर्ट ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है।
यूके हाईकोर्ट ने 13 भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम के पक्ष में एन्फोर्समेंट आदेश जारी किया है। इस आदेश के माध्यम से कोर्ट ने एन्फोर्समेंट अफसरों को माल्या के लंदन के हर्टफोर्डशायर स्थिति संपत्ति में घुसने की मंजूरी दे दी है।
26 जून को जस्टिस बायरान द्वारा लिखित आदेश के मुताबिक, हाईकोर्ट के एन्फोर्समेंट ऑफिसर और उनके अधीन कार्य कर रहे एक एन्फोर्समेंट एजेंट अब लेडीवाक, क्वीन हू लेन, टेविन वेलविन और ब्रांबले लॉज, क्वीन हू लेन, टेविन, वेलविन प्रॉपर्टीज को कंट्रोल में लेने के लिए उसमें प्रवेश कर सकते हैं।

बल प्रयोग की भी छूट

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि एन्फोर्समेंट अफसर जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग भी कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने अफसरों और उनके एजेंट को टेविन, वेलविन स्थित लेडीवाक और ब्रांबले लॉज में घुसने की भी मंजूरी दे दी है, जहां पर इन दिनों माल्या रह रहे हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों माल्या लगभग 9 हजार करोड़ रुपए के फ्रॉड और मनी लॉन्डरिंग के मामले में भारत को प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ केस लड़ रहे हैं।