VIRAL; इंसान को अंतरिक्ष में भेजने के मिशन को लेकर पाक की सोशल मीडिया पर खूब हो रही है किरकिरी

समाचार ऑनलाइन – पाक है की अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आता. अब करें भी क्या वह अपनी आदत से मजबूर जो है. हमेशा भारत की तरक्की को देख पाक कुछ ऐसा कर जाता है कि बाद में खुद को ही शर्मिंदा होना पड़ता है. या यूं कहें कि वह जोश में होश खो देने वाले काम कर बैठता है. अब देखिए ना हाल ही में भारत के ISRO द्वारा चांद पर अपना मून मिशनChandrayaan-2 भेजा गया है, इसके तुरंत बाद, बिना देर किए पाक सरकार ने भी साल 2022 तक  अंतरिक्ष में इंसान भेजने का ऐलान कर दिया है. फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स हाथ धोकर पाक के पीछे पड़ गए हैं. पाक के मिशन को लेकर खूब खिल्लियाँ उठाई जा रही है. कई फनी मीम्स व फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बता दे कि इमरान खान सरकार में साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने बड़े गर्व से ऐलान किया कि- पाकिस्तान साल 2022 में अंतरिक्ष में अपना पहला इंसान भेजेगा. गुरुवार को फवाद चौधरी ने ट्विटर पर इस मिशन की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि पहले पचास लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद लिस्ट में 25 लोग रह जाएंगे. पश्चात साल 2022 में हम अपने पहले इंसान को अंतरिक्ष में भेजेंगे.

देखिए जरा टोनी नाम के यूजर्स ने पाक के पहले एस्ट्रोनॉट को कैसा फनी रूप दिया है.

वही जय मिश्रा नाम के यूजर ने पाक के लिए वेजिटेबल का फनी सा एयरक्राफ्ट तैयार किया है और इसे पाकिस्तान का अंतरिक्ष मिशन बताया है.

बता दें की कुछ समय पहले नरेंद्र मोदी ने भी साल 2020 में अन्तरिक्ष में इन्सान भेजने की घोषणा की थी, ठीक उसी तरह पाक ने भी अपने मिशन के लिए यह साल चुना है. पाक के इस फैसले की दुसरे देशों के ही नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के लोग भी सरकार के हंसी उडा रहे हैं.