करारी हार के बाद रिषभ और भारतीय फील्डिंग पर भड़के विराट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए मैच में टीम इंडिया को हार का मुँह देखना पड़ा। यह मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच ने कई मायनों में भारतीय टीम की आंखें खोल दीं। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। ऐसा लगा था कि ऑस्ट्रेलिया किसी भी हालत में ये मुकाबला नहीं जीत पाएगी, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने भारतीय टीम व फैंस के होश उड़ा दिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बाद अंत में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में लग रही थी तब एश्टन टर्नर (नाबाद 84) ने धमाकेदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 47.5 ओवर में ही जीत दिला दी। इस हार की सबसे बड़ी वजह भारत की खराब फील्डिंग और रिषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग की भी रही।

कुछ दिन पहले तक बताया जा रहा था कि भारतीय टीम 2019 के वर्ल्ड कप के लिए सबसे प्रवल दावेदारों में से एक है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मैच में हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम पर सवाल खड़े किये जा रहे है। वहीं बुमराह के गेंदबाजी में भी सवाल किये जा रहे है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए आराम दिया गया था। उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया लेकिन रिषभ ने विकेट के पीछे कई चूक कर दीं। उन्होंने दो बार चहल की गेंदों पर स्टंपिंग और कैच मिस किया और उसके बाद कुलदीप की एक गेंद पर भी मौका गंवाया। यही नहीं, भारतीय फील्डर्स में शिखर धवन और केदार जाधव ने भी अहम मौकों पर कैच छोड़े।

विराट कोहली का बयान –
कप्तान विराट कोहली ने चार विकेट की हार के बाद कहा कि मैच में स्टंप करने के मौके अहम होते हैं और मैदान पर खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अंतिम कुछ ओवर में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। कोहली ने कहा कि विकेट पूरे समय अच्छा था, लेकिन पिछले दोनों मैचों में ओस के कारण परेशानी हुई। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। अंतिम कुछ ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस शानदार जीत के साथ सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है और अब खिताब का फैसला दिल्ली में 13 मार्च को खेले जाने वाले पांचवें वनडे मैच में होगा।