IPL को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – ऑस्ट्रेलिया से मिली हार की कड़वे यादों को भुलाकर अब भारतीय टीम आईपीएल खेलेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलेंगे। इस दौरान विराट कोहली का एक बड़ा बयान सामने आया है। कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप चार साल में एकबार आता है तो वहीं आईपीएल हर साल होता है। इससे कप्तान विराट कोहली का संदेश साफ है कि वह आईपीएल के दौरान ऐसे किसी खिलाड़ी को चोट लगना बर्दाश्त नहीं करेंगे जिससे टीम इंडिया के मिशन वर्ल्ड कप पर विपरीत असर पड़े।

कोहली ने बुधवार को कहा कि किसी को किसी भी काम के लिए जबर्दस्ती नहीं की जाएगी। हममें से कोई भी वर्ल्ड कप मिस करना और टीम के बैलेंस को बिगाड़ना नहीं चाहता। कोहली को पता है कि आईपीएल में लगातार खेलने से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा रहता है। आगे विराट ने टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट से भी संपर्क में रहने को कहा है।  कोहली ने आगे कहा कि मैं कहना चहाता हूं कि वर्ल्ड कप हर चार साल में आता है और आईपीएल हम हर साल खेलते हैं। इसका यह अर्थ नहीं है कि हम आईपीएल के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं, लेकिन हमें समझदारी से काम लेना होगा। हमें संतुलन बनाना होगा और समझदारी भरे फैसले लेने होंगे। यह जिम्मेदारी हमारे खिलाड़ियों पर है।

आईपीएल 23 मार्च को शुरू होगा। वहीं यह टूर्नमेंट 19 मई तक चलेगा। कोहली का मानना है कि वह चाहते हैं कि अगले दो महीने उनके खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल को इंजॉय करें और प्रदर्शन के दबाव के बारे में विचार न करें।