विराट कोहली ने  धोनी को बताया अपना लीजेंड, कहा- उनके होने से टीम इंडिया को होता है बड़ा फायदा 

मैनचेस्टर : समाचार ऑनलाईन – वर्ल्ड कप क्रिकेट में गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच जीत कर भारतीय टीम ने इस टूर्नामनेट में पांचवीं जीत दर्ज की।  इस मैच में जीत के बाद धोनी की आलोचना और उनके चयन पर सवाल उठाने वालो को कप्तान विराट कोहली ने करारा जबाव दिया है । यह मैच भारत ने 125 रनों से जीता। उन्होंने धोनी को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बताया। उन्होंने कहा, ” वो एक महान खिलाड़ी है और उनका अनुभव हमारे काम आता है । उन्होंने कहा, ” धोनी जानते है कि उन्हें पिच  क्या करना है । जब भी उनका क्रिकेट ख़राब होता है लोग बातें बनाने लगते है । हम उनके साथ है उन्होंने हमें कई मैच जिताए है ।
धोनी का बेशुमार अनुभव आता है काम 
विराट कोहली  ने कहा कि धोनी का अनुभव टीम इंडिया के काम आता है । उन्होंने कहा, ” सबसे अच्छी बात ये है कि जब  आपको आखिरी में 15-20 रन चाहिए होता है तो वो आपकी सोच के मुताबिक परफॉर्म करते है । उन्हें पता है पिछले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कैसे बैटिंग करनी है । उनका अनुभव 10 में से 8 मैचों में काम आता है ।
धोनी के इशारों पर रन बनती है टीम 
विराट कोहली ने कहा, ” धोनी हमें संदेश भेजते है कि कितना स्कोर अच्छा रहेगा। अगर उन्होंने कहा कि इस पिच पर 265 रन अच्छे है तो हम 300 बनाने की कोशिश नहीं करते है । धोनी हमारे लिए लीजेंड है और वो हमारे लिए ऐसा ही खेल खेलते रहेंगे।
धोनी की शानदार पारी 
धोनी ने गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 61 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। टॉप आर्डर के विकेट जल्द गिरने के बाद भी उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उपयोगी पारी खेली। उन्होंने इस मैच में अपना 72वा अर्धशतक लगाया। आपको बता दे कि अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी धीमी पारी को लेकर सवाल खड़े किये गए थे । सचिन तेंदुलकर ने खुद उनकी पारी की आलोचना की थी ।