विराट के दस हजारी बनने के बाद हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने हालही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 10 हज़ार रन पूरा कर लिया। वो पिछले दस साल से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान विराट ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को 54 पारियों के अंतर से तोड़ दिया।
ऐसे में हरभजन सिंह ने एक मीडिया पब्लिकेशन में विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, कोहली को मेरा सलाम। कोहली हमेशा मैदान पर एक उम्मीद के साथ उतरते हैं। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह रन मशीन हैं। विराट कोहली होना आसान नहीं है वह अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। मैं यह कह सकता हूं कि बीते कुछ साल में मैंने जितने बल्लेबाज देखें हैं उसमें कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं कई महान बल्लेबाजों के साथ खेला हूं। अगर कोहली उनका रिकॉर्ड तोड़ भी दें तो भी पाजी (सचिन तेंडुलकर) के लिए मेरे मन वही सम्मान रहेगा। सचिन पाजी हमेशा सबसे ऊपर बने रहेंगे।’
हरभजन ने आगे कहा कि, विराट ने अब तक जो हासिल किया है मैं हमेशा उसका सम्मान करता हूं। टीम में आने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। वह कुछ खास कर रहे हैं। वह युवाओं के लिए सही प्रेरणास्रोत हैं।