विशाखापट्टनम : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 395 रनों का लक्ष्य

विशाखापट्टनम (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 323 रनों पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए थे। भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरा था।

दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 127 रनों की पारी खेली। उन्होंने 149 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा सात छक्कों की मदद से इस मैच में अपना दूसरा शतक जमाया। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 148 गेंदों पर 81 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट लिए। वेर्नोन फिलेंडर और कागिसो रबाडा के हिस्से एक-एक विकेट आया।

visit : punesamachar.com