ऐतिहासिक घटनाओं और ऐलानों पर बॉलिवुड की नजर ; “नोटबंदी पर बनेगी फिल्म”

समाचार एजेंसी – भारत के लिए कल का दिन बहुत अहम् था। कल के ही दिन 2 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नोट बंदी की घोषणा की थी। इसके चलते पूरे भारत में 500 और 1000 रुपए के नोट रात 12 बजे से बंद  कर दिए गए थे। देश के अंदर हुई इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया था। देश में होने वाली ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं और ऐलानों पर बॉलिवुड की नजर रहती है, जिसके बाद इस घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
नोटबंदी के बाद कई फिल्मों में अलग-अलग ढंग से इस घटना का जिक्र हुआ। विशेष फिल्म्स के सर्वेसर्वा मुकेश भट्ट ने इस फिल्म को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा है कि ”जी हां हम नोटबंदी पर एक फिल्म बना रहे हैं. हमारी ये खास फिल्म किसी तरह से न तो कोई कटाक्ष होगी न किसी तरह के पॉलिटिक्स मुद्दे पर बात करेगी. हम एक ब्लैक कॉमिडी बनाने की तैयारी में हैं. इस फिल्म का निर्देशन विशेष भट्ट करेंगे.”
विशेष फिल्म्स के सर्वेसर्वा मुकेश भट्ट ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम को कहा, ‘जी हां, हम नोटबंदी पर एक फिल्म बना रहे हैं, इस फिल्म को विशेष भट्ट निर्देशित करेंगे। हमारी यह फिल्म किसी तरह से न तो कोई कटाक्ष होगी न किसी तरह के पॉलिटिक्स के मुद्दे पर बात करेगी। नोटबंदी पर हम एक ब्लैक कॉमिडी बना रहे हैं। फिल्म पूरी तरह से बेटे विशेष की देख-रेख में बनेगी।’ विशेष फिल्म्स ने अब तक फिल्म का टाइटल और स्टारकास्ट फाइनल नहीं किया है।