विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में जयकारों के बजाए नारेबाजी, धरने पर बैठे कर्मचारी

पंढरपुर | समाचार ऑनलाइन

श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में इस वक़्त तनाव का माहौल है। मंदिर समिति के एक सदस्य द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर समिति के कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। भगवान के जयकारों के बजाये मंदिर में नारेबाजी सुनाई दे रही है।

जानकारी के अनुसार, मंदिर समिति का एक सदस्य अपने साथ कुछ भक्तों को लेकर आया था और उन्हें जल्दी दर्शन करवाने के लिए अन्य कर्मचारियों पर दबाव डाल रहा था। जब कर्मचारियों ने इससे इंकार किया तो वो भड़क गया और गाली-गलौच करने लगा। जिसके विरोध में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। सभी कर्मचारी मंदिर परिसर में बैठकर उक्त सदस्य के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे परिसर में तनाव का माहौल है।