भूकंप, सुनामी के बाद हुआ इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट

नॉर्थ सुलावेसी | समाचार ऑनलाइन

पिछले हफ्ते ही आये भूकंप और सुनामी से अभी इंडोनेशिया बाहर आया नहीं था कि एक बार फिर इंडोनेशिया को बड़ा झटका लगा है। इंडोनेशिया में आज सुबह ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है।

बाघिन को पकड़ने के लिए लाए गए हाथी के हमले में एक महिला की मौत

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3ef6545f-c6f8-11e8-840c-7db4680c0da9′]

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन अधिकारियो ने बताया कि, आज उत्तर सुलावेसी में माउंट सोपुतन ज्वालामुखी फट गया। ज्वालामुखी का गुबार काफी उचाई तक उठ रहा है और यह धुंए का गुबार बढ़ कर 4 हजार मीटर तक जाने की आशंकाए की है। राहत एजेंसी बीएनपीडी ने बताया कि, फिलहाल राख और धुंए से वहां से गुजरने वाली देश-विदेश की उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

[amazon_link asins=’B07BCGC13F,B01F7AX9ZA,B0778JFC13′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4aaef872-c6f8-11e8-97c8-27d5f6f0d4d1′]

पिछले हफ्ते आये भूकंप और सुनामी से कई लोग मारे गए है। मृत लोगों को दफ़नाने के लिए और भूकंप पीड़ित लोगों को बचाने के लिए राहत अभियान चलाया जा रहा है, और इसी बीच ज्वालामुखी विस्फोट के कारण राहत अभियान को सफल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।