राज्य की 14 और देश की कुल 115 लोकसभा सीटों के लिए डाले जा रहे वोट, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर 

 
पुणे : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए महाराष्ट्र की 14 सीटों के साथ देशभर में 115 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। राज्य में पुणे, बारामती सहित माढा, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, हातकणंगले, अहमदनगर, रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, जलगांव, रावेर, औरंगाबाद व जालना सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं । इसके अलावा गुजरात व केरल की सभी सीटों और कर्नाटक की शेष बची सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं ।

आज के इस तीसरे चरण की वोटिंग में राज्य में सुप्रिया सुले, डॉ. सुजय विखे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सांगली से वसंतदादा पाटिल के पोते विशाल पाटिल स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के टिकट से चुनाव मैदान में है। माढा से रणजीतसिंह नाइक-निंबालकर और संजय शिंदे के बीच लड़ाई है। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का गढ़ माने जाने वाले रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में क्या होता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा। कोल्हापुर सीट से धनंजय महाडिक और महायुति के संजय महाडिक जबकि हातकणंगले में स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के राजू शेट्टी और महायुति के धैर्यशील माने के बीच मुख्य मुकाबला है। मराठवाड़ा में औरगांबाद, जालना में वोटिंग हो रही है। सांसद चंद्रकांत खैरे, रावसाहेब दानवे का भविष्य ईवीएम में बंद हो जायगा।

गुजरात पर सबका ध्यान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, भाजपा के वरुण गांधी, भाजपा नेता जया प्रदा आदि का भविष्य आज ईवीएम में बंद हो जायगा। गुजरात की सभी 26, केरल की 20, बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 10, आसाम की 4, कर्णाटक की 14, पश्चिम बंगाल की 5, उड़ीसा की 6, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2 और दादरा-नगर हवेली, दमण व दीव, जम्मू में एक-एक सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है ।