पुणे मनपा उपचुनाव हेतु 23 जून को मतदान

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे मनपा के उपचुनाव के लिए रविवार 23 जून को मतदान हो रहा है। दो प्रभागों की तीन सीटों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की है। चुनाव निर्णय अधिकारी विजय दहिभाते ने यह जानकारी दी।

पुणे मनपा के प्रभाग 1 अ (कलस-धानोरी) का उपचुनाव तथा मनपा में शामिल नए क्षेत्र के बनाए प्रभाग 42 अ और 42 ब (फुरसुंगी-लोहगांव) के लिए चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए प्रभाग 1 अ से 7, प्रभाग 42 अ से 4 तथा प्रभाग 42 ब से 3 प्रत्याशियों अपना नसीब आजमा रहे है। प्रभाग 1 अ में भाजपा की ऐश्वर्या जाधव, एनसीपी की रेणुका चलवादी और भारिपा-बहुजन महासंघ (वंचित बहुजन आघाड़ी) की रोहिणी टेकाले के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। इस प्रभाग में शेष निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रभाग 42 अ में एनसीपी के गणेश ढोरे व शिवसेना पुरस्कृत उम्मीदवार अमोल हरपले तथा प्रभाग 42 ब में एनसीपी की भाग्यश्री कामठे व भाजपा की अश्विनी पोकले में सीधा मुकाबला हो रहा है। मतदान रविवार 23 जून को होगा तथा मतगणना सोमवार 24 जून को होगी