वाकड परिसर की शर्मनाक घटना,गर्भवती महिला से मारपीट

वाकड़ : समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ के रहाटनी परिसर के निवासी गर्भवती महिला ने अपने पति तथा ससुराली परिवार के अन्य सदस्यों पर मामूली विवाद को लेकर मारपीट कर घायल किए जाने का आरोप लगाया है। इस घटना में पति ने अपनी गर्भवती महिला का जबरन गर्भपात किये जाने की बात महिला ने कही है। इस मामले में पीड़ित महिला ने वाकड़ पुलिस स्टेशन में पति संदीप अरुण पवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रहाटनी परिसर में संदीप पवार और पीड़ित महिला और परिवार वाले साथ रहते थे। लेकिन कुछ दिनों से पीड़ित के साथ ससुरालवालें और पति ने जाक्ति करना शुरू कर दिया था । गर्भवती महिला ने अपने पति द्वारा पर मामूली विवाद को लेकर मारपीट करने की जानकारी पुलिस को दी ।इतना ही नही अपने मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर महिला से रोज मारपीट करने लगा । पीड़ित महिला गर्भवती रहने के बावजूद पति उसे बेहरहमी सेमारता था। नवंबर 2017 से लेकर अब तक यह सिलसिला शुरू है लेकिन कुछ दिन पहले ही पीड़ित महिला का जबरन गर्भपात कराया गया। इस घटना से महिला को काफी सदमा पहुंचा, और महिला ने पति संदीप पवार के खिलाफ वाकड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया । वाकड़ पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक एस बी बाबर आगे की जांच में जुटे है।