पुणे में वॉचमैन ने घर की तिजोरी से लाखों रुपए का माल किया साफ

44 लाख 33 हजार रुपए का माल चोरी
रिवाल्वर भी चोरी कर हुए फरार
पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के कर्वेनगर इलाके में वॉचमैन द्वारा फ्लैट से लाखों रुपए का माल चोरी करने की घटना सामने आयी है। इस चोरी में वॉचमैन की पत्नी सहित अन्य दो लोग भी शामिल है। वारजे पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने वॉचमैन राजू उर्फ धनराज आचार्य (35), शांता (वॉचमैन की पत्नी), ध्रुव खडका और अन्य एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में प्रथमेश रोहित लबडे ने शिकायत दर्ज करवायी है। यह चोरी की घटना स्वास्तिक कॉलनी लबडे रेसीडेंसी फ्लैट नंबर 401 में 3 जनवरी से 5 जनवरी के दौरान यह चोरी की घटना हुई है। परिवार के लोग किसी काम से पुणे के बाहर गए हुए थे, इस बात  का फायदा उठाकर वॉचमैन के परिवार ने घर के अंदर प्रवेश किया और बेडरुम में रखी अलमारी से कीमती सोने और चांदी के गहने चुराए लिए। साथ ही स्कॉट मेड एन इंग्लैंड कंपनी की रिवाल्वर भी चोरी कर फरार हो गए।

इस चोरी की घटना में 1735 ग्राम सोने के गहने, 1000 ग्राम चांदी के गहने और रिवॉल्वर ऐसा कुल मिलाकर 44 लाख 35 हजार रुपए का माल चोरी कर वॉचमैन अपने परिवार सहित फरार हो गया है। शिकायतकर्ता जब अपने घर वापस आया तो पूरा घर अस्तव्यस्त पाया और अलमारी से लाखों रुपए का माल भी नदारद पाया। शिकायतकर्ता ने इस बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।