पीने लायक नहीं है दिल्ली का पानी : पासवान

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली का पेयजल पीने लायक नहीं है।

पासवान ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही। हाल ही में पासवान ने दिल्ली में नल के पानी को पीने लायक नहीं बताया था। इसके बाद बीएसई ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं है। दिल्ली में अलग-अलग जगहों से घरों में सप्लाई होने वाले पानी के 11 सैंपलों की जांच की गई थी।

visit : http://punesamachar.com