पानी की किल्लत से परेशान नगरसेवक ने अधिकारी को पोती कालिख

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पानी की किल्लत से त्रस्त लोगों के आक्रोश का सामना करने पर विवश राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक जावेद शेख ने गुरुवार की शाम 5 बजे आकुर्दी अपने प्रभाग में मनपा के एक अधिकारी को कालिख पोत दी। सुशीलकुमार लवटे ऐसे कालिख पोते गए अधिकारी का नाम है जो पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अ क्षेत्रीय कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के तौर पर कार्यरत है।

नगरसेवक शेख के अनुसार, उनके प्रभाग नम्बर 14 में बीते साल भर से पानी आपूर्ति की समस्या कायम है। अधिकारियों से संपर्क करने पर ‘आपका ही काम कर रहा हूं’, ‘आठ दिन में काम पूरा होगा’, ‘दो दिन और बीतेंगे’ जैसे जवाबों से टालमटोल की जा रही है। मनपा का पूरा टैक्स चुकाने के बाद भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।

इसी मसले को लेकर आज शाम शेख के संपर्क कार्यालय के पास बैठक बुलाई गई थी, जिसमें  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कनिष्ठ अभियंता सुशीलकुमार लवटे भी उपस्थित थे। यहां अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए जवाब मांगा गया। सन्तोषजनक जवाब न मिलने और बार- बार शिकायत के बाद भी पानी का नियोजन करने में असफल देख नगरसेवक शेख का पारा चढ़ गया और उन्होंने लवटे के मुंह पर कालिख पोत दी। अगर अब भी अधिकारियों की अक्ल ठिकाने न आई तो कार्यालय में घुस कर कामकाज बंद कराया जाएगा, यह चेतावनी भी उन्होंने दी। सय्यद इखलास, तोहित शेख, वसंत सोनार, हरिभाऊ हांडे, बयाजी तोरणे समेत प्रभाग के नागरिक व महिला बड़ी संख्या में यहां मौजूद थी।