केरल के लिए पुणे से आज रवाना होगी ‘वॉटर ट्रेन’

पुणे | समाचार ऑनलाइन

बाढ़ की मार झेल रहे केरलवासी पीने के पानी के भी मोहताज हो गए हैं। उन्हें शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पुणे से 29 वेगन की एक ट्रेन रवाना हो रही है। पुणे के घोरपडी स्थित कोचिंग कॉम्प्लेस में 14 वेगनों में पानी भरा गया है, जबकि 15 वेगन रतलाम से आ रहे हैं, इस तरह कुल 29 वेगन वाली ट्रेन आज दोपहर 2 बजे केरल के लिए रवाना होगी। एक वेगन में 50 हजार लीटर पानी होता है। पुणे मंडल के रेलकर्मी शुक्रवार रात से ही वेगन भेजने की तैयारियों में मशगूल थे। इस काम में फायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई है।

[amazon_link asins=’B018KII2SA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’79001637-a2b1-11e8-922f-5110a5f9fa03′]

गौरतलब है कि केरल अब तक की सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है। सेना द्वारा लगातार हेलिकॉप्टर से लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए केरल पहुँच गए हैं। बाढ़ की वजह से केरल में पीने के पीनी की भी किल्लत हो गई है, इसी को देखते हुए पुणे से 29 वेगन वाली एक ट्रेन आज रवाना की जाएगी।