कृषि और फलोत्पादन में हम आगेः जयदत्त क्षीरसागर

पुणे : समाचार ऑनलाईन – फलोत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पर ध्यान देने की जरूरत है। फलोत्पादन के क्षेत्र में महाराष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य है। यह उम्मीद रोजगार गारंटी योजना व फलोत्पादन मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने शुक्रवार को व्यक्त की।

एकात्मिक फलोत्पादन विकास अभियान व फलोत्पादन विभाग की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ फलोत्पादन मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने समीक्षा की। इसी मौके पर वे बोल रहे थे। इस दौरान कृषि आयुक्त सुहास दिवसे, संचालक प्रल्हाद पोकले सहित राज्य के विभागीय कृषि सह संचालक, जिला अधिक्षक व कृषि अधिकारी उपस्थित थे।
जयदत्त क्षीरसागर ने कहा कि महाराष्ट्र कई क्षेत्रों में आगे रहने वाला राज्य है। कृषि और फलोत्पादन में हम काफी आगे है। कृषि क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है। नई टेक्नोलॉजी, नये बदलाव स्वीकार करना आवश्यक है।
कृषि आयुक्त सुहास दिवसे ने कहा कि फल निर्यात में महाराष्ट्र आगे है। किसानों को बाजार से जोड़ने का प्रयास जारी है।