भारत को आसानी से रन नहीं बनाने देना चाहते थे : कमिंस

मेलबर्न, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर मेहमान टीम को परेशानी में डालने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि मेजबान टीम की कोशिश मेहमान टीम को आसानी से रन न बनाने देने की थी।

भारत ने दिन का अंत दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ किया। कमिंस ने इसमें से चार विकेट लिए। भारत हालांकि 346 रनों की बढ़त लेकर मजबूत स्थिति में है।

मैच के बाद कमिंस ने कहा कि कप्तान टिम पेन ने मैदान पर जाने से पहले कहा था कि भारत को आसानी से रन नहीं बनाने देने हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कमिंस के हवाले से लिखा, “जब हम मैदान पर जा रहे थे तब पेन ने कहा था कि उनका एक-एक रन बनाना मुश्किल कर देते हैं। जाहिर सी बात है कि जितना लंबा हम खीचेंगे उतना कम समय हमें बल्लेबाजी के लिए मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “उनके पांच विकेट 50 रनों पर ही चटका देना हमारे लिए अच्छी बात है। बढ़त अभी 350 के अंदर है। अगर कल पहले सत्र में हम उन्हें आउट कर लेंगे तो हमारे लिए अच्छा होगा क्योंकि यह विकेट अच्छी है।”

कमिंस ने माना कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। उन्होंने हालांकि बीते साल इस मैदान पर हुए मैच का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, “रन बनाना मुश्किल है, लेकिन हमने पिछले साल देखा था। हमने चौथे और पांचवें दिन अच्छी बल्लेबाजी की थी। आप सपना देख सकते हैं, लेकिन अभी हकीकत में काफी मैच बाकी है। मुझे लगता है कि उनके लिए अच्छी बात यह है कि वह आगे जा सकते हैं। हालांकि पांच विकेट गिरने से यह काफी मुश्किल होगा।”

कमिंस ने माना कि वह कल काफी थके हुए थे लेकिन आज अच्छी गेंदबाजी कर वह बेहद खुश हैं।

उन्होंने कहा, “मैं कल काफी थका हुआ था। इस सीरीज में जब मैं आया तो सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं ताजा महसूस कर रहा था। पहले दो टेस्ट मैच में मुझे नहीं लगा कि मैंने ज्यादा काम किया। इसलिए हां मैं थका हुआ महसूस कर रहा था। मैंने काफी दिनों से ऐसा महसूस नहीं किया था इसलिए ईमानदारी से कहूं तो यह काफी सामान्य भावना है।”

कमिंस ने पहली पारी में भी भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था।