“हम असफल नहीं हुए हैं, बल्कि हमने सरकार बनाने की कोशिश की लेकिन हमारा साथी भाग गया”: अमित शाह

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- “हम असफल नहीं हुए बल्कि हमने तो सरकार बनाने की कोशिश की थी, लेकिन हमारा साथी भाग गया.” हाल ही में एक टीवी चैनल द्वारा जब गृह मंत्री अमित शाह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हुए घमासान के बारे में प्रतिक्रिया पूछी, तो शाह कुछ इस तरह का बयान दिया है.

शाह ने इस अवसर पर कई मुद्दों पर शिवसेना को घेरा और महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार न बन पाने का ठीकरा उन्होंने सीधे शिवसेना पर फोड़ा है. साथ ही उन्होंने शिवसेना के कुर्सी मोह को इसका मुख्य जिम्मेदार बताया है.

शाह ने कहा कि, शिवसेना ने अपने पार्टी के नेताओं से बड़े-बड़े पोस्टर मोदी के लगाए थे और भाजपा के नाम पर चुनाव जीता था. पहले तो शिवसेना ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन पवार साहब सहित अन्य लोगों ने शिवसेना के सामने मुख्यमंत्री बनने के लिए दाने डाले और शिवसेना ने वह चोंच में ले लिए उसके बाद गड़बड़ शुरू हो गई.

शाह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर शिवसेना से हमारा कोई समझौता नहीं हुआ था. हमने स्पष्ट कर दिया था कि हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे. अगर शिवसेना से इसके बारे में कोई बात हुई होती तो हम भी दो कदम आगे आते. शिवसेना के नेता चुनाव जीतने के बाद कई तरह की बातें करने लगे थे, जो कि हुई ही नहीं थी.

शाह के मुताबिक भाजपा को 106 और शिवसेना को 55 सीटें मिली थी और दोनों को मिलकर सरकार बनानी थी. यह जनता का स्पष्ट जनादेश था, लेकिन हमारा साथी भाग गया. इसलिए महाराष्ट्र में सरकार न बना पाना हमारी राजनीतिक चूक नहीं कही जा सकती.

अमित शाह ने शिवसेना पर महाविकास गठबंधन में शामिल होने के लिए कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कुर्सी के मोह में शिवसेना ने विपरीत विचारधाराओं वाली पार्टिओं के साथ सरकार बना ली. इसलिए हम सरकार नहीं बना पाए. इसलिए आज हम विपक्ष में हैं, लेकिन हम हमेशा से ही विपक्ष में बैठते आ रहे हैं और पूरी शिद्दत से हमारी जवाबदारी पूरी कर रहे हैं. भविष्य में भी करते रहेंगे.