छोटे कपड़े पहनने से लड़की को प्‍लेन में चढ़ने से रोका

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ब्रिटेन के बर्मिंघम एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती को विमान में चढ़ने से इसलिए रोक दिया गया। क्‍योंकि उसने ‘छोटे’ कपड़े पहन रखे थे। एयरलाइन्‍स के कर्मचारियों ने इसे ‘भड़काऊ’ माना। जिसके बाद एयरलाइन्‍स के कर्मचारियों ने उस लड़की के सामने दो शर्त रखे। एक या तो वह अपना बदन ढक लें या विमान में सवार न हों। युवती ने हालांकि उन्‍हें बताया कि यात्रियों के ‘उचित परिधानों’ को लेकर पहले कोई ऑनलाइन जानकारी नहीं दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला ब्रिटेन के बर्मिंघम एयरपोर्ट का है। जहां 21 साल की युवती अपने परिवार के साथ स्‍पेन के कैनेरी आइलैंड जाने के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थी। वे थॉमस कुक एयरलाइन्‍स से जाने वाले थे। जहां उसे कपड़ों को लेकर रोका गया। यूके अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती का कहना है कि उसे एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान नहीं रोका गया, लेकिन जब वह फ्लाइट पर चढ़ने जा रही थी, थॉमस कुक के चार कर्मचारियों ने उसे घेर लिया और उसके कपड़ों को लेकर टिप्‍पणी की। इस मामले के बाद पीड़ित युवती ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में दी। उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे ‘शर्मिंदगीभरा अनुभव’ था। युवती ने लैंगिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उनसे दो पंक्ति पीछे बैठे एक शख्‍स को अपने कपड़े बदलने के लिए नहीं कहा गया। जिसने शॉर्ट्स और वेस्‍ट टॉप पहन रखे थे।

पीड़ित लड़की का नाम एमिलि ओ’कोनोर है। उन्होंने आगे बताया कि जब उसने परिधान बदलने से मना कर दिया तो एयरलाइन्‍स का एक कर्मचारी फ्लाइट से उसे बाहर करने के लिए उसका बैग उठा लाया। हालांकि बाद में उसके कजिन ने अपना जैकेट दिया। जिसे उसने यात्रा के दौरान पहने रखा। एमिली के ट्वीट के बाद कई लोगों ने असंवेदनशील व्‍यवहार के लिए थॉमस कुक एयरलाइन्‍स की आलोचना की। जिसके बाद एयरलाइन्‍स के प्रवक्‍ता ने युवती से व्‍यक्तिगत तौर पर और फिर आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी।