वेलकम 2019: गुजरात पुलिस ने लड़कियों पर लगाई ये पाबंदी

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – नए साल के स्वागत के जश्न में डूबने से पहले ये खबर ज़रूर पढ़ लें, कहीं ऐसा न हो कि आपको जेल में रात गुजारनी पड़े। पुलिस ने नए साल की पार्टी के लिए कुछ नियम तय किये हैं। हालांकि, ये नियम केवल गुजरात के लिए हैं। इन नियमों में लड़कियों के पहनावे का भी जिक्र है। एक तरह से पुलिस ने नए साल के मौके पर होने वाली पार्टियों का हिस्सा बनने वाली युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उसे नए साल का पहले दिन जेल में गुजरना पड़ सकता है।


छोटे कपड़ों को ‘न’ –
गुजरात की वडोदरा पुलिस ने एक अधिसूचना जारी की है। पुलिस ने इसमें कहा है कि नए साल के जश्न में युवतियां छोटे और स्किन टच कपड़े पहनकर पार्टियों में शामिल हुईं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


नहीं कर सकते अभद्र डांस –
पुलिस की अधिसूचना के अनुसार लोग अभद्र तरीके से डांस नहीं कर सकेंगे। पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत का कहना है कि अभद्र डांस से छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने निजी स्थानों पर डांस पार्टी आयोजित करने वालों के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है।