मिशिनरी स्कूल ने छात्राओं की उतरवा दी leggings, पेरेंट्स ने मचाया हंगामा, शिक्षा मंत्री बोले…

कोलकाता: समाचार ऑनलाइन-  पश्चिम बंगाल के बोलपुर की एक इंग्लिश मीडियम मिशिनरी स्कूल द्वारा छात्रों की लेगिंग उतरवाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. स्कूल प्रशासन ने छात्रों की लेंगिग्स सिर्फ इसलिए निकलवा दी कि, क्योंकि वह ड्रेस कोड के मुताबिक नहीं थी. हालाँकि अब इन छात्राओं के पेरेंट्स स्कूल के इस बर्ताव पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं.

वहीं इस मामले को बढ़ता देख स्कूल प्रिंसिपल ने माफ़ी मांग ली है. लेकिन अपना पक्ष रखते हुए स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना फर्नांडीज ने कहा कि, छात्राओं को लेगिंग उतारने के लिए मजबूर नहीं किया गया था. उन्हें सिर्फ लेगिंग जमा करने के लिए कहा गया था, क्योंकि वह स्कूल ड्रेस कोड के अनुसार नहीं थी.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि यह घटना बोलपुर के बीरभूम जिले की नगर पालिका की है. सोमवार को ठंड की वजह से लड़कियां लेगिंग पहनकर स्कूल गई थी. लेकिन प्रिंसिपल के आदेश के बाद क्लास के शिक्षकों ने लंच के दौरान छात्राओं की लेगिंग उतरवा ली. इनमें 5 से 9 साल की छात्राएं शामिल हैं.

पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बच्चियों को लेगिंग्स को उतारने के लिए मजबूर किया था. इसके बाद पेरेंट्स ने स्कूल परिसर में खूब हंगामा भी किया.

शिक्षा मंत्री ने घटना की आलोचना

वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी इस मामले की आलोचना की है. उन्होंने बताया कि, जिला शिक्षा विभाग ने कथित स्कूल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद स्कूल पर कार्रवाई संबंधी फैसला लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस संबंध में ICSE बोर्ड से बात करने का भरोसा जताया है.