पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा, 20 से ज्यादा घायल

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 20 से अधिक लोग घायल हो हुए हैं। साथ ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता पोलिंग बूथ के बाहर लोगों को वोट डालने जाने से रोकते हुए दिख रहे हैं, वहीं भांगर में टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगे हैं। बंगाल के कूचबिहार में दो गुटों के बीच झड़प में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन हमला किया।

मंत्री ने मारा चांटा
कूचबिहार के ही बूथ नंबर 8/12 में पुलिस के सामने ममता सरकार में मंत्री रबींद्रनाथ घोष ने एक भाजपा समर्थक सुजीत कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद घोष समर्थकों ने सुजीत  को वहां से बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि घोष बूथ पर वोट डालने नहीं गए थे क्योंकि वह उस इलाके के निवासी भी नहीं हैं। ऐसे में उनकी वहां मौजूदगी और एक व्यक्ति को मारने को लेकर वह सवालों के घेरे में हैं।