पश्चिम बंगाल : पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार बने आईटी विभाग के प्रधान सचिव 

कोलकाता, 27 दिसंबर  :तमाम तरह के विवादों में घिरे कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को ममता बनर्जी सरकार ने सुचना प्रोधोगिकी और इलेक्ट्रॉनिक विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त किया है. वे फ़िलहाल सीआईडी में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात है. वे देवाशीष सेन की जगह यह पद ग्रहण करेंगे।

सारदा चिटफंड मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप झेल रहे आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार सारदा चिटफंड मामले की जांच में राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल में थे.
फरवरी में राजीव कुमार से पूछताश हुई थी 
2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी. इस साल फरवरी में सीबीआई ने राजीव कुमार से पूछताछ की थी.
चिटफंड मामले में एसआईटी के अध्यक्ष के रूप में जम्मू कश्मीर में सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन और उसके सहयोगी देवयानी को गिरफ़्तारी की थी. आरोप है कि राजीव कुमार ने उनके पास मिली एक डायरी गायब कर दी थी. इसमें सभी नेताओं के नाम थे जिन्होंने चिटफंड कंपनी से पैसे लिए थे.
आतंकवादियों को पकड़ने में खास भूमिका निभाई 
राजीव कुमार ने कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फाॅर्स के प्रमुख के रूप में आतंकवादियों को पकड़ने और फ़र्ज़ी नोट रैकेट पर नकेल कसने में खास भूमिका निभाई थी.
राजीव कुमार ने अमेरिकी केंद्र पर हमला (2002 ), खादिम के मालिक का अपहरण (2001 ) जैसे कई हाई प्रोफाइल मामले में भी अहम् भूमिका निभाई।