‘मोमो चैलेंज’ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने जारी किए निर्देश

कोलकाता। समाचार ऑनलाइन
पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन किलर गेम ‘मोमो चैलेंज’ से दो लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार इस खतरे से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठा रही है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि तमाम जिलों के थानों को जरूरी निर्देश भेजने के साथ ही प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों से भी छात्रों के व्यवहार में बदलाव को ध्यान रखने के लिए कहा है। अधिकारी ने बताया कि सरकार को रिपोर्ट मिली है खासकर युवाओं को व्हाट्सएप के जरिए इसका न्योता मिल रहा है।
[amazon_link asins=’B073CRF4H2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d592931a-a9ce-11e8-b97f-8fc2a2b8d054′]
बंगाल सरकार ने इस खतरे से निपटने के लिए साइबर विशेषज्ञों से भी मदद मांगी है। इसके साथ ही क्या करें और क्या नहीं करें की एक सूची भी तैयार कर तमाम जिलों में भेजी है ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके।
आपको बता दें कि ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद अब मोमो गेम चैलेंज का खतरा गंभीर हो रहा है। इस ऑनलाइन खेल का लिंक व्हाट्सएप के जरिए भेजा जा रहा है। जिला प्रशासनों को इस बारे में सतर्क कर दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि हाल में आत्महत्या करने वाले दोनों लोग मोमो चैलेंज खेल में फंसे थे। कुछ ही दिन पहले दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग में मनीष सारकी (18) और अदिती गोयल (26) ने आत्महत्या कर ली थी।
[amazon_link asins=’B076VK552C’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e2e6e5d8-a9ce-11e8-9e3c-85bbe120537c’]
बीते 21 अगस्त को जलपाईगुड़ी की कविता राई को भी मौत का यह खेल खेलने का न्योता मिला था। उसने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महानगर में एक आईटी पेशेवर और एक बच्चे की मां ने भी ऐसा ही न्योता मिलने के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।