पश्चिम रेलवे का स्वच्छता मिशन, बदलने को आतूर जज्वा

मुंबई : समाचार ऑनलाईन –  पश्चिम रेलवे द्वारा इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के साथ मिलकर बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता, कार्यकायरी निदेशक आईओसीएल अमिताभ अखौरी ने बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों एवं आम जनता को स्वच्छता शपथ दिलवाई. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर द्वारा  दी गई जानकारी के अनुसार श्री गुप्ता एवं अखौरी के साथ मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संदीप राजवंशी ने बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता अभियान में स्टेशन की सफाई कर श्रमदान कर पौधारोपण किया. यहां लोगों को स्टेशन, ट्रेनों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर मुंबई सेंट्रल के कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया. इस जागरूकता अभियान में पश्चिम एवं आईओसीएल के लगभग 400 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा लगभग 30 व्यक्तियों ने 288 श्रम घंटों में स्वच्छता अभियान चलाकर बांद्रा टर्मिनस को स्वच्छ बनाने का कार्य किया.