क्या कह रहे है ! हां, सुसंस्कृत पुणे में भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी, 150 वीडियो अपलोड करने के मामले में दो गिरफ्तार

पुणे, 6 फरवरी  – चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो ऑनलाइन अपलोड करने का कलंक पुणे पर भी लगा है. पुणे से करीब 120 से 150 वीडियो अपलोड किये जाने की जानकारी पुलिस महासंचालक कार्यालय ने पुणे साइबर पुलिस को दी है।  इसके अनुसार खड़क पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजकरण पुट्टीलाल (उम्र 24, नि. गुरुवार पेठ  ) और मनोज कुमार झल्लार सरोज (उम्र 19, रविवार पेठ ) के रूप में की गई है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी भारत सहित दुनिया भर में प्रतिबंधित है. इसके बावजूद विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड किया गया है. इस सन्दर्भ में गूगल ने कुछ दिनों पहले भारत में अपलोड किये गए 35 हज़ार चाइल्ड प्रोनोग्राफी वीडियो की जानकारी केंद्र सरकार को दी थी.
इसके अनुसार केन्द्र सरकार ने संबंधित राज्य के पुलिस महासंचालक को यह जानकारी दी. पुलिस महासंचालक कार्यालय ने विभिन्न शहरो के पुलिस कमिश्नर को यह जानकारी दी. पुलिस महासंचालक कार्यालय से  पुणे साइबर पुलिस को पुणे से अपलोड किये गए 120 से 150 वीडियो की जानकारी दी. यह वीडियो जिस मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड किया गया है उसका यूएलआर नंबर से उसके मालिक की तलाश की जा रही है.
खड़क पुलिस स्टेशन में दर्ज केस में मोबाइल सिम कार्ड मालिक राजकरण पुट्टीलाल को गिरफ्तार किया गया है. उसके रिश्ते का भाई मनोज कुमार के नाबालिग होने की वजह से उसने अपने नाम पर सिम लेकर उसे दिया था. मनोज  कुमार ने अपने मोबाइल से यूट्यूब पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो कुछ महीने पहले अपलोड किया था.