2009 में भी टिकट दिया था तब क्या किया ?

शिरूर से पूर्व विधायक लांडे की उम्मीदवारी पर अजित पवार का सवाल

पिंपरी। संवाददाता – मशहूर मराठी अभिनेता डॉ अमोल कोल्हे के राष्ट्रवादी में प्रवेश के बाद से शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से उनके प्रत्याशी होने की अटकलें लगाई जा रही है। इसके चलते खुद को असहज महसूस कर रहे दूसरे इच्छुक रहे पूर्व विधायक विलास लांडे के समर्थकों ने इस सभा में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। रह रहकर ‘विलास लांडे के जिंदाबाद और आगे बढ़ो’ के नारे लगते रहे। अपने भाषण में इसकी दखल लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सवाल उठाया कि, आज जितनी जोरशोर में नारे लग रहे हैं, 2009 में जब विलास लांडे को टिकट दिया था तब आपने क्या किया। तब गलत बटन दबाया आज सभा में नारेबाजी की जा रही है। अगर अब नारेबाजी हुई तो टिकट काट दूंगा, यह चेतावनी भी उन्होंने उत्साही लांडे समर्थकों को दी।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के भोसरी स्थित गांव मेला मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस की जाहिर सभा संपन्न हुई। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधानसभा के पूर्व सभापति दिलीप वलसे पाटिल, हाल ही में शिवसेना से राष्ट्रवादी में दाखिल हुए मराठी अभिनेता डॉ अमोल कोल्हे, पूर्व विधायक विलास लांडे, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, मनपा में विपक्ष के नेता दत्ता साने, वरिष्ठ नेता देवदत्त निकम, अतुल बेनके, जगदीश शेट्टी, भाऊसाहेब भोईर, मंगला कदम, पंडित गवली, वसंत लोंढे, अंकुश काकड़े, वैशाली कालभोर, अरुण बोरहाड़े, अजित गवहाने, विक्रांत लांडे, मोरेश्वर भोंडवे, प्रशांत शितोले आदि समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, नगरसेवक, पदाधिकारी मंच पर विराजमान थे।

डॉ अमोल कोल्हे के राष्ट्रवादी में प्रवेश के बाद से शिरूर से उनके प्रत्याशी होने की अटकलें लगाई जा रही है। इसके चलते खुद को असहज महसूस कर रहे दूसरे इच्छुक रहे पूर्व विधायक विलास लांडे के समर्थकों ने इस सभा में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। सभा स्थल पर अजित पवार और दूसरे नेताओं का आगमन होते ही उनके साथ साथ ‘विलास लांडे के जिंदाबाद और आगे बढ़ो’ के नारे बुलंद होते रहे। अजित पवार ने अपने भाषण में लगातार नारेबाजी कर रहे लांडे समर्थकों को उक्त शब्दों में चेताते हुए स्पष्ट किया कि, टिकट का फैसला पार्टी हाईकमान शरद पवार ही करेंगे। सभा के प्रमुख नेताओं को छोड़ तकरीबन सभी स्थानीय वक्ताओं ने अपने भाषणों में विलास लांडे को प्रत्याशी बनाने की मांग की।

इसके साथ ही अलग- अलग संस्था-संगठनों ने भी पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ज्ञापन सौंप कर लांडे को शिरूर से टिकट देने की सिफारिश की। पूर्व विधायक विलास लांडे ने अपने भाषण में बीते 15 सालों से शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे शिवसेना के सासंद शिवाजीराव आढलराव पाटिल पर निशाना साधा। बीते 15 सालों से इस चुनाव क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, कृषि उपज को गारंटी मूल्य, किसानों के मसले, बैलगाड़ी स्पर्धा जैसे लंबित मसलों की ओर पूरी सभा का ध्यानाकर्षित किया। साथ ही इन लंबित मसलों और उस पर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया के वीडियो दिखाकर सांसद आढलराव को आड़े हाथ लिया।