ये क्या हो गया ! तेलंगाना नगर निगम चुनावों के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने हाथ मिलाये

तेलंगाना, 29 जनवरी – देश भर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. दोनों दलों के बीच के रिश्ते इस हद तक ख़राब है कि दोनों दलों को जब भी मौका मिलता है एक दूसरे के खिलाफ आग उगलने से चूकते नहीं है. लेकिन तेलंगाना नगर निगम के चुनाव के बाद  एक अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है. यहाँ भाजपा और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है . राज्य की सत्ता पर बैठी तेलंगाना राष्ट्र समिति को चुनाव में हारने के लिए दोनों धुर विरोधी दलों ने हाथ मिला लिया है. जानकारों का कहना है कि दोनों दल लंबे समय से साथ मिलकर काम कर रहे है.

मक्क्थल में भी हुआ था गठबंधन का प्रयास

मनिकोंडा नगरपालिका के कुल 20 वार्डो में से कांग्रेस ने 8, बीजेपी ने 6 और टीआरएस ने 5 सीटें जीती थी. सूत्रों का दावा है कि पार्टियों ने   मक्क्थल में भी ऐसा ही गठबंधन करने की कोशिश की थी.
बीजेपी नेता का दावा, यह राज्य में कांग्रेस को खत्म करने का प्रयास

तेलंगाना के बीजेपी नेता जीतेन्द्र रेड्डी ने कहा कि  मक्क्थल मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है और वहां कोई ऐसी बात नहीं थी. वहां बीजेपी के पास बहुमत था. दूसरे ,इलाकों में जो हुआ वह बेहद स्थानीय और आंतरिक प्रबंध है. यह बीजेपी का राज्य में कांग्रेस को खत्म करने का प्रयास है. जबकि जानकारों का दावा है कि दोनों पार्टियों ने कई बार जमीन पर साथ काम किया है.