क्या है व्हाट्सएप पर सरकार की निगरानी का वायरल सच?

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

मॉब लीचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद व्हाट्सएप ने फेक न्यूज़ पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी गई। इसी बीच एक और मैसेज व्हाट्सएप पर नया मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें व्हाट्सएप की पोस्ट्स पर निगरानी रखना शुरू किये जाने का दावा किया जा रहा है। व्हाट्सएप ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसमें आप जो कुछ व्हाट्सएप पर पोस्ट कर रहे या रिसीव कर रहे हैं वो सबकुछ सरकार की निगरानी में है। व्हाट्सएप ने इस वायरल मैसेज को बेबुनियादी करार दिया है।

क्या है वायरल मैसेज

व्हाट्सएप के नए फीचर के तौर पर पेश किए गए इस वायरल मैसेज में सिंगल टिक का मतलब बताया गया है कि मैसेज भेज दिया गया। डबल टिक का मतलब मैसेज पहुंच गया है। दो ब्लू टिक के साथ एक सिंगल टिक का मतलब बताया गया है कि मैसेज जिसे भेजा गया था उसने पढ़ लिया लेकिन सरकार ने नहीं। तीन ब्लू टिक का मतलब बताया गया है कि आपके भेजे गए मैसेज को सरकार ने पढ़ लिया है और ये ठीक है। आखिर में दो ब्लू टिक के साथ मौजूद एक लाल टिक का मतलब बताया गया है कि आपने जो मैसेज भेजा था वो सरकार ने पढ़ लिया है लेकिन वो आपत्तिजनक है। पुलिस जल्द ही आपको गिरफ्तार कर सकती है।

क्या है वायरल सच

व्हाट्सएप ने इस मैसेज का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि जैसा वायरल मैसेज में दावा किया गया है वह गलत है। व्हाट्सएप- चैट, फोटो, वीडियो, वॉयरल मैसेज, फाइल तय जगह तक पहुंच जाती है तो उसे व्हाट्सएप के सर्वर से डिलीट कर दिया जाता है। व्हाट्सएप उपभोक्ता के मैसेज उनकी अपनी डिवाइस पर स्टोर होते हैं। अगर एक मैसेज तुरंत डिलीवर नहीं होता तो व्हाट्सएप उसे अपने सर्वर पर 30 दिन तक रखता है और उसे भेजने की कोशिश करता है लेकिन जब 30 दिन तक मैसेज डिलीवर नहीं होता तो व्हाट्सएप उसे डिलीट कर देता है। व्हाट्सएप 2 अप्रैल 2016 के बाद से एंड टू एंड इनक्रिप्शन की प्राइवेसी पॉलिसी पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप ने यह तो कहा कि वह फेक न्यूज़ पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाने जा रहा है, मगर इस वायरल मैसेज को उसने खारिज कर दिया। साइबर एक्सपर्ट्स भी इस मैसेज को किसी की शैतानी बता रहे हैं। ऐसा कोई सेंसरशिप हमारे देश में नहीं है और न ही इसकी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो ये संविधान से मिले मौलिक अधिकारों के खिलाफ होगा