ये क्या! जसप्रीत बुमराह बोले, ‘कभी-कभी माही भाई स्लो खेलते…

लंदन : समाचार एजेंसी – कल खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को बुरी तरह से हरा दिया। भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह ने हमेशा की तरह अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बुमराह ने मैच के बाद चहल टीवी पर बात की और इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी द्वारा पकड़े गए शानदार कैच और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की।
Image result for cricketerबुमराह ने कहा कि ‘कैच तो सब ने देखा ही, इतने सालों से वो इतने अच्छे-अच्छे कैच पकड़ते ही आ रहे हैं। उनका योगदान सभी ने देखा है।’ इसके बाद बुमराह ने माही की अर्द्धशतकीय पारी को लेकर भी उनकी जमकर तारीफ की। बुमराह ने कहा कि ‘ये बहुत अंडर-रेटेड पारी होती है क्योंकि कभी-कभी लगता है कि वो स्लो खेल रहे हैं, वो अपना टाइम लेते हैं और ऐसे विकेट पर टाइम लेना काफी जरूरी होता है। वो अपना टाइम लेकर अंत तक लेकर गए और अंत में आपने देखा कि हम 268 रन बना पाए।
Image result for first-class cricketहम माही भाई की वजह से ही 268 रनों तक पहुंच पाए। उनका अनुभव यहीं हमारे काम आता है। उनके अनुभव से युवा खिलाड़ी भी सीखते हैं। वो मैच को अंत तक लेकर जाते हैं और उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है।मुझे लगता है कि ये एक उम्दा पारी थी।’ बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एक भी मैच अब तक नहीं हारी है। टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।