ये कैसा प्यार? पत्नी को हुआ कैंसर, तो अस्पताल में छोड़कर भागा पति 

पिंपरी : पुणे समाचार
साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाला एक पति अपनी पत्नी को उस वक़्त छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जब पत्नी को उसके साथ की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी। रुखसाना इस वक़्त पिंपरी चिंचवड़ महापालिका के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल के आईसीयू वार्ड में है। उसे कैंसर है, जब यह बात उसके पति सलीम शेख को पता चली तो वो रुखसाना और अपने बच्चों को अस्पताल में छोड़कर भाग गया। औरंगाबाद के वैजापुर की रहने वाली रुखसाना और उत्तर प्रदेश निवासी सलीम शेख ने कुछ सालों पहले प्रेमविवाह किया था। दोनों काम की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर घूमकर अपना गुज़र-बसर करते थे। दोनों के अरमान और अंजुम नाम के दो बच्चे हैं। पिछले कुछ दिनों से रुखसाना की तबीयत ख़राब चल रही थी।

बच्चों की भी सुध नहीं ली
28 अप्रैल को सलीम ने उसे यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पता चला कि रुखसाना को कैंसर है। इसके बाद से सलीम कुछ उखड़ा-उखड़ा रहने लगा और पिछले सात-आठ दिनों से उसने अस्पताल आना ही बंद कर दिया है। रुखसाना अपने बच्चों को समझा नहीं पा रही है कि आखिर उनके अब्बू उन्हें छोड़कर क्यों चले गए हैं। फिलहाल ‘रियल लाइफ, रियल पीपल’ नामक संस्था द्वारा रुखसाना और उसके बच्चों की देखभाल कर रही है।

भविष्य पर सवाल
रुखसाना की दिन ब दिन बिगड़ती हालत को देखते हुए बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है। संस्था के प्रमुख एम.ए. हुसैन का कहना है कि बच्चों को बालकल्याण समिति को सौंपा जाएगा। रुखसाना और सलीम ने लव मैरिज की थी, लेकिन सलीम कभी रुखसाना को अपने घर लेकर नहीं गया। पेट भरने के लिए दोनों अलग-अलग शहरों में घूमकर करतब दिखाया करते थे। करीब 2 महीने पहले सलीम रुखसाना और अपने बच्चों को लेकर पिंपरी चिंचवड़  के कासारवाड़ी इलाके में रहने आया था।