15-20 पुरुष आपको बेल्ट से मारे, नंगा लटकाये तो आप क्या करेंगे : सध्वी प्रज्ञा

भोपाल : समाचार ऑनलाईन – भोपाल सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रही प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मुंबई हमले के दौरान आतंकियों की गोली से शहीद हुए हेमंत करकरे पर बयान देने का सिलसिला जारी है । भोपाल में एक सवाल के जबाव में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि आपको 15-20 पुरुष बेल्ट से मारे और नंगा करके उल्टा लटकाये तो क्या करेंगे? ध्यान रहे कि साध्वी ने हेमंत करकरे को लेकर कहा था कि मैंने उसे श्राप दिया, जिसके बाद वह आतंकियों की गोली से मरा ।

दरअसल प्रज्ञा से महिला पत्रकार ने पूछा था कि क्या आपने करकरे पर सोच समझकर बयान दिया था? इस पर प्रज्ञा ने उल्टा महिला पत्रकार से सवाल पूछने लगी । साध्वी ने कहा, आप लड़की हो । आपको 15-20 पुरुष बेल्ट से मारते हैं, नंगा करके उल्टा लटकाते हैं । ये कौन से कानून में आता है । आपको उत्तर मिल जायगा।
मेरी प्रताड़ना के कारण ये हालत बने

साध्वी ने कहा कि, आतंकवादी की गोली से जो मारा जाता है, उसे शहीद का दर्जा मिलता है । मैंने माफ़ी मांग ली । क्या आप उनलोगों से माफ़ी मंगवा सकते हैं, जिन्होंने 9 साल तक मुझे प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि मैं अर्नगल प्रलाप नहीं करती। जो बोलती हूं सोच समझकर बोलती हूं । आगे भी सोचकर बोलूंगी। षड्यंत्रकारी मेरी जमानत रद्द करवा रहे हैं । मेरी प्रताड़ना के कारण ये हालत बने । आप पहले उनसे माफ़ी मंगवाए, जिन्होंने मेरे साथ गलत किया। फिर मैं मांगूगी।

क्या है पूरा मामला ?

प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं । इस मामले की जांच करकरे के नेतृत्व में हुई थी । 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आये आतंकवादियों ने मुंबई के कई स्थानों पर हमले किये थे । उसी दौरान करकरे और मुंबई पुलिस के कुछ अन्य अधिकारी शहीद हुए थे । शहीद हेमंत करकरे मालेगांव ब्लास्ट मामले की जांच कर रहे थे, जिसकी आरोपी साध्वी प्रज्ञा है ।