Whatsapp ने किया नया अपडेट, अब वीडियो देखने का अनुभव पहले से बेहतर होगा


नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – व्हाट्सएप हमेशा कुछ न कुछ नया जोड़कर आपको और बेहतर सुविधा और फीचर्स देने के प्रयास में जुटा रहता है। खबर मिली थी व्हाट्सएप पिक्चर इन पिक्चर (पीआईपी) मोड बनाने की कोशिश में लगा है। ऑरिजनल पीआईपी मोड की एक सीमा ये थी कि जैसे ही आप व्हाट्सएप से दूसरे ऐप में स्विच करेंगे वीडियो चलना बंद हो जाता था। वह भी तब जबकि आपने व्हाट्सअप बंद न किया हो। लेकिन अब कंपनी पीआईपी 2.0 मोड लेकर आ रही है। इससे इस समस्या से निजात मिल जाएगी। 

इस फीचर को सबसे पहले इअलशींरखपषे ने रिपोर्ट किया था। मार्च के महीने में इस ब्लॉग द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी पीआईपी मोड की सीमा को सुधारने की कोशिश कर रही है। अब कंपनी ने एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन को यूज कर रहे सारे यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी कर देता है। 

यानी पीआईपी मोड 2.0 को एंड्रॉयड वर्जन 2.19.177 में व्हाट्सएप बीटा के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस नये फीचर के आने से व्हाट्सएप यूजर्स किसी यू ट्यूब या फेसबुक वीडियो को बैकग्राउंड में देखना जारी रख सकते हैं। जहां तक मेन ऐप में इस फीचर के आने की बात है तो फिलहाल ये बीटा ऐप में ही है और जल्द ही इसे दुनियाभर में मेन ऐप में उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए। 

इसके अलावा आपको बता दें कि व्हाट्सएप का एक नया फीचर भी काम कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को गलती से किसी दूसरे कॉन्ट्रैक्ट में इमेज शेयरिंग से बचाएगा। फिलहाल आप जैसे ही इमेज सिलेक्ट करते हैं और किसी कॉन्ट्रैक्ट को भेजने वाले होते हैं तो टॉप लेफ्ट में उस कॉन्ट्रैक्ट की तस्वीर दिखाई देती है। लेकिन नये फीचर में सामने वाले का नाम भी दिखाई देगा।