WhatsApp : अब बदल जाएगा ‘ये’ फीचर, यूजर्स को आएगा पसंद!

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आये दिन नए-नए फीचर लेकर आते है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप में एक और नया फीचर आने वाला है। जिसके तहत यूज़र ऐप के अंदर ही थीम बदल सकेंगे। WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी कस्टम थीम पर काम कर रही है जिसे यहां दिया जाएगा। बता दें कि अब तक यूजर्स सिर्फ व्हाट्सएप में चैट्स की बैकग्राउंड इमेज चेंज कर सकते थे।

कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप शायद थीम कस्टमाइजेशन या मल्टिपल थीम्स लेकर आएगा। यानी यूजर्स थीम को अपने मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस थीम के साथ साथ डार्क मोड भी आ सकता है हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि कब तक यह फीचर आएगा। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।

वॉट्सऐप से जुड़ी एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयारी में है। इसके तहत iPhone X या इससे ऊपर के यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए मेमोजी भेज पाएंगे।