भारत जब दुश्मन को मारता है तो यहां कुछ लोग रोते हैं : मोदी

अमरोहा (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जबाव देना हमारे देश के कुछ लोगों को परेशान करता है। जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है। मोदी शुक्रवार को अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के आतंकवाद पर इसी नर्म रवैये की वजह से ही कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं। मोदी ने कहा, “जब पाकिस्तान दुनिया के सामने उजागर हो रहा होता है तो ये लोग पाकिस्तान के समर्थन में बोलने लगते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता, तभी आतंक के मददगार आज जेल में बंद हैं। देश को आगे बढ़ाना है तो हम सब को मिलकर साथ चलना होगा।” मोदी ने कहा, “आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। बीते 5 वर्षो से धमाके रुक गए, क्योंकि दिल्ली में आपने साफ नीयत वाला चौकीदार बिठा दिया है। अब आतंकियों को पता है कि वो एक गलती करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल से भी खोजकर सजा देगा।”