जब बीज बोएं बबूल के तो बेर कहाँ से पाएं: सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- शिवसेना के विधायक और मंत्री अब्दुल सत्तार ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद विरोधियों को महाविकास गठबंधन सरकार पर निशाना साधने का अवसर प्राप्त हो गया है. इसी का लाभ लेते हुए भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार भी महाविकास सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहे. मुनगंटीवार ने निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें सिर्फ कुर्सी चाहिए.

सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सत्तार ने इस्तीफा दे दिया. जब बीज बोएं बबूल के तो बेर कहाँ से आएगा! उनकों जनता से कोई लेना-देना नहीं है, वे राज्य के विकास के बारे में नहीं सोचते. उन्हें बस एक कुर्सी चाहिए।

अगर हम तीर छोड़ेंगे तो…

भाजपा पर पलटवार करते हुए अनिल पारब ने कहा कि, कर्नाटक का पैटर्न कर्नाटक में ही लागू करें, , जहां वे सफल रहे, लेकिन वे महाराष्ट्र को नहीं जानते हैं। शिवसेना के सभी विधायक शिवसेना के कट्टर समर्थक हैं। शिवसेना को यकीन है कि कोई भी विधायक बंटेगा नहीं। उन्होंने जो प्रयोग किए, वह सत्ता में रहते हुए किए.  अब सत्ता शिवसेना के पास है।

अनिल पारब आगे कहा कि, अगर हम अपने तीर छोड़ेंगे ना, तो न जानें कितने लोग घायल होंगे, इसलिए पुराने मित्र के रूप में, हम भाजपा को सलाह देते हैं कि वे तोड़फोड़ की राजनीति न करें.

visit : punesamachar.com