विदेशी मीडिया नहीं खरीद सकते मोदी: रिचा चड्ढा 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आये दिन रिचा मोदी सरकार पर भी सोशल मीडिया के जरिये निशाना साधते रहते है।

हाल ही में मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए रिचा ने एक प्रतिष्ठित पत्रिका की इंटरनेशनल कवर फोटो शेयर की। इस कवर फोटो पर मोदी की फोटो बनी हुई है। इसके साथ ही इस पर लिखा है-  “इंडियाज डिवाइडर इन चीफ”। इसके साथ ही पत्रिका ने कैप्शन में लिखा है – क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हिंदुस्तान मोदी सरकार के पांच साल और झेल पाएगा ?

https://twitter.com/RichaChadha/status/1126724528761999360

पत्रिका कि इस इंटरनेशनल कवर फोटो को शेयर करते हुए एक बार फिर रिचा ने पीएम मोदी और भारतीय मीडिया पर निशाना साधा। रिचा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-  जब आप देश से बाहर की प्रेस और मीडिया को खरीदने की ताकत नहीं रखते हैं तो ऐसा ही होता है।

किसने लिखा –
इस आर्टिकल को लिखने वाले पत्रकार का नाम आतिश तसीर है। आतिश तसीर भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तानी राजनेता और बिजनेसमैन सलमान तासीर के बेटे हैं।

जब खुद ही ट्रोल हुई रिचा –
जहां एक तरफ रिचा ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए यह पोस्ट शेयर किया वहीं मोदी सपोर्टर्स ने रिचा को ही घेरे में ले लिया। कई यूजरर्स  ने रिचा को ट्रोल करते हुए कहा, तुम्हें कोई जानता नहीं है तो कम से कम मोदी लेकर ही फेमस हो जाओ। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया ‘जब ऑप्पोजीशन पहले ही मीडिया खरीद लेते है’।