जब भी संभव हो, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाएं : मोदी

 

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुलिस कमेमोरेशन दिवस पर पुलिस बलों और उनके परिजनों को सलाम करते हुए कहा कि पिछले साल राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देश को समर्पित किया गया। प्रधानमंत्री ने स्मारक का दौरा करने की अपील की। मोदी ने ट्वीट किया, “हम अपने पुलिस बलों, उनके परिजनों को सलाम करते हैं और गर्व के साथ उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करते हैं, जो आज पुलिस कमेमोरेशन दिवस पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए। हमारे पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपना कर्तव्य निभाते हैं। उनका साहस हमें हमेशा प्रेरित करता है।”

एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने कहा कि स्मारक प्रेरणा और कृतज्ञता का स्थान है और हमारे पुलिस बलों की वीरता की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा, “पिछले साल राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देश को समर्पित किया गया। यह स्मारक प्रेरणा और कृतज्ञता का स्थान है। यह हमें हमारे पुलिस बलों की वीरता की याद दिलाता है। जब भी संभव हो राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करें।”

visit : punesamachar.com